सूरजपुर

खोरमा प्रीमियर लीग 10 से
03-Feb-2024 7:50 PM
खोरमा प्रीमियर लीग 10 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
प्रतापपुर, 3 फरवरी।
प्रतापपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम खोरमा में  खोरमा यूथ क्लब के द्वारा 10 फरवरी से नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट खोरमा प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू होने जा रहा है, जिसमें आज खोरमा क्रिकेट ग्राउंड में नवीन पिच का निर्माण कर भूमिपूजन  किया गया।

मुख्य अतिथि ग्राम खोरमा सरपंच जालिम साय, विक्रम सिंह सरपँच करजंवार ओर ग्रामवासियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसी बीच खोरमा और करजंवार के बीच क्रिकेट मैच भी खेला गया, जिसमें खोरमा की टीम विजय रही। 

खोरमा यूथ क्लब की ओर से प्रमोद, संदीप, मन्टू, राकेश, सूरज, दीना, अनमोल अंकुश सोनू विनोद गोविंद व अरुण सक्रिय रहे, 10 फरवरी से यहां टूर्नामेंट भी शुरू हो रहा है, जिस भी टीम को भाग लेना है वह संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट