सूरजपुर

प्राण प्रतिष्ठा, निकाली भव्य शोभायात्रा
22-Jan-2024 10:05 PM
 प्राण प्रतिष्ठा, निकाली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 22 जनवरी। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के नगरवासी साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माँ महामाया मंदिर परिसर से पूरे नगर में श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई।

श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर राजपुर के माँ महामाया मंदिर में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। नगरवासियों ने राम मंदिर के गर्भ गृह में किए गए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का लाइव प्रसारण देखा और प्रभु श्री राम के बाल्यरूप के अलौकिक छवि का दर्शन किया। जैसे ही श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई, लोगों ने जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण को गुंजायमान कर दिया।

प्राण प्रतिष्ठा के प्रारंभ होते ही स्थानीय लोगों ने अपने हाथों में फूल लेकर अपने-अपने जगहों पर खड़े होकर रामलला के दर्शन के पश्चात भगवान श्रीराम के चरणों में फूल अर्पित किए। इस दौरान प्रशानिक अमला सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राजपुर के माँ माया मंदिर में श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण की व्यवस्था सहित बैठक व्यवस्था एवं रामायण पाठ सहित कीर्तन मंडली की व्यवस्था की गई थी। जबकि स्थानीयों द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई थी।

 प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माँ महामाया मंदिर परिसर से पूरे नगर में श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोग श्रीराम लिखा भगवा झंडा लेकर पूरे नगर भ्रमण के पश्चात मां महामाया मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा समाप्त की गई। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा।


अन्य पोस्ट