सूरजपुर

प्राण प्रतिष्ठा, पार्वती इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाल किया जागरूक
21-Jan-2024 8:36 PM
प्राण प्रतिष्ठा, पार्वती इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाल किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 21 जनवरी। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, सूरजपुर के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा 20 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  के उपलक्ष्य में रैली निकाली।

प्रशिक्षार्थियों ने राम धुन और  मां भारती की जयकारे का गुणगान किया और ग्रामवासियों को भगवा झंडा एवं घर को जगमग करने हेतु दिया प्रदान किये। इसके साथ ग्रामवासियों को राम जी के जीवन चरित्र और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षार्थियों ने साथ ही संकल्प लिया, कि  वे भी प्रभु राम के जीवन  चरित्र और आदर्शों को अपने जीवन में  उतरेंगे और भावी जीवन में अपने व्यक्तित्व को निखारेंगे।

  इस जागरूकता रैली में  प्रीति सोनी ( बी. एड. प्रभारी  )और सभी सहा.प्राध्यापक उपेंद्र कुमार, रवि , किरण सिंह, अरुण कुमार दुबे , प्रियांशु यादव, अपराजिता केवर्त्य, निशा गुप्ता आदि ने भी बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए और उनके उचित मार्गदर्शन में यह जागरूकता रैली सम्पन्न हुई।


अन्य पोस्ट