सूरजपुर
डबरी निर्माण की जांच कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
13-Jan-2024 8:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 13 जनवरी। ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द में डबरी निर्माण की जांच कराने ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि पोड़ी और दरहोरा के सीमा पर शासकीय डबरी निर्माण चल रहा है,जिसमें कुछ ग्रामीणों के निजी- भूमि स्वामी की जमीन प्रभावित हो रही है। जिससे आने वाले समय में किसानों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है, जिसकी निष्पक्ष जांच कर ही डबरी निर्माण कराए जाने को लेकर जनपद सीईओ प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान सेमरा खुर्द- पोड़ी के सरपंच रामसूरत पैकरा, ग्राम पटेल रंजीत राजवाड़े, शेष राजवाड़े, रामबली ठाकुर, दखल पैकरा, परमिल, सुफल,हीरालाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


