सूरजपुर

आत्मानंद विद्यालय में आनंद मेला, शामिल हुए विधायक अग्रवाल
24-Dec-2023 9:13 PM
आत्मानंद विद्यालय में आनंद मेला, शामिल हुए विधायक अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 24 दिसंंबर। लखनपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में आनंद मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस आनंद मेले में कक्षा चौथी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों के द्वारा पकवानों के स्टाल लगाए गए थे। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह सिंहदेव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय मौजूद रहे।  अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस आनंद मेले में कक्षा चौथी से 12वीं तक के छात्रों ने पकवान स्टॉल में चार्ट, गुपचुप, मोमोज, सैंडविच ,पास्ता ,पोहा ,कटलेट, ढोकला, भजिया, स्प्रिंग रोल, बेल के साथ गरमा-गरम चाय ,कॉफी हॉट चॉकलेट के स्टॉल थे। सभी व्यवस्था बच्चों के हाथों में थी और  नन्हें व्यवसाय अपनी मीठी लुभावनी बातों से अपने ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे।

 विधायक राजेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण करते हुए पकवानों के संबंध में चर्चा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही छात्रों के अभिभावक भी उत्साहपूर्वक आनंद मेले में शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, दिनेश बारी,मंडल महामंत्री मदन राजवाड़े, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, इंद्रजीत राजवाड़े ,पार्षद अमित बारी,अमित गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी अपूर्ण कुमार प्रधान, अनिमेष गुप्ता विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार वर्मा प्रधान पाठक सरवन कुमार साहू सीबीएसई प्रधान पाठक स्वर्ण कुमार टोप्पो विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट