सूरजपुर

उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ व्रतियों ने 36 घंटे बाद खोला व्रत
21-Nov-2023 8:13 PM
उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ व्रतियों ने 36 घंटे बाद खोला व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 नवंबर।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ आस्था के साथ मनाया गया। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की और 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया।

ऐतिहासिक धरोहर हजारों वर्ष पुराना छत्तीसगढ़ का इकलौता हनुमान मंदिर एवं सूर्य मंदिर स्थानीय पक्की तालाब में छठ महापर्व की सुबह भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

स्थानीय सूर्य मंदिर पक्की तालाब में व्रती महिलाओं ने छठी मईया के पारंपरिक गीतों के साथ पूजन किये। व्रती महिलाओं के साथ बच्चे बूढ़े जवान सभी बढ़-चढक़र छठ घाट में पहुंचे, जहां हवन पूजन के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। समिति के माध्यम जहां लोगों का सक्रिय योगदान रहा।

पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने भी छठ महापर्व की बधाई दी। कंचन सोनी राजकुमार गुप्ता सोमेश्वर गुप्ता मुकेश गुप्ता राजेश गुप्ता, मुकेश तायल नवीन जायसवाल नरेंद्र गर्ग  मुकेश गर्ग भजन सिंह मरावी रवि मेहता बिपिन जयसवाल रामानंद गुप्ता, निशांक शुक्ला अमित पांडे कौशल दुबे प्रियंकल तिवारी विकाश गुप्ता, राहुल तिवारी, तथा बजरंग दल के द्वारा पूरी रात चाय एवं बिस्किट का इंतजाम रहा, जिसमें समर कश्यप विक्रम नामदेव विक्रम प्रताप सिंह थाना प्रभारी किशोर ककेरकेट्टा दलबल सहित भारी संख्या में लोग सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट