सूरजपुर

पेड़ में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
19-Nov-2023 8:32 PM
पेड़ में प्रेमी जोड़े  ने लगाई फांसी

एक ही दुपट्टे से लटकी मिली दोनों की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,19 नवंबर। एसईसीएल बिश्रामपुर के विस्थापित ग्राम करमपुर स्थित बडक़ापारा पुरानी बस्ती के पास स्थित बरगद पेड़ में शनिवार को प्रेमी जोड़े की लाश लटकी मिली।  स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिश्रामपुर पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

 बताया गया कि करमपुर बडक़ापारा पुरानी बस्ती स्थित बरगद पेड़ में प्रेमी जोड़े की लाश एक ही दुपट्टे में लटकी मिली। दोपहर में जब बस्ती वालों को मामले का पता चला तो वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

 फंदे में लटके युवक की पहचान करमपुर निवासी देव साय टोप्पो के पुत्र मुनेश्वर टोप्पो अठारह वर्ष के रूप में की गई है, जबकि युवती सरगुजा के लुंड्रा उदारी निवासी बताई गई है।

बताया गया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची थी, तभी युवती के परिजन भी घटना स्थल पहुंच गए। जहां युवती के परिजनों द्वारा हंगामा करने से शव को फंदे से नहीं उतारा जा सका। पुलिस ने मौके पर परिजनों को समझाईश व शांत करा शव का पंचनामा कराया। 

बिश्रामपुर टीआई  अलरिक लकड़ा ने बताया कि युवक व युवती  किन कारणों से दोनों ने खुदकुशी की है, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट