सूरजपुर
भालू के हमले से प्रधान आरक्षक घायल
14-Nov-2023 9:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उदयपुर, 14 नवंबर। बीती रात उदयपुर थाना राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर भालू के हमले से एक प्रधान आरक्षक घायल हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवीश लकड़ा गश्त पर निकला था और वह राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डूमरडी गांव गए होते हुए वापस 12 बजे के करीब उदयपुर थाना जाने निकला था कि अचानक सडक़ पर लघुशंका के लिए रुकने पर जैसे ही उसने मोटरसाइकिल खड़ा की और सडक़ के किनारे पहुंचा कि वहां घात लगाकर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
भालू से लड़ते हुए उन्होंने उसे वहां से भाग दिया और घायल अवस्था में ही बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर अकेले उदयपुर थाना पहुंचे, जहां स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


