सूरजपुर

बार वेटर ने की ग्राहक से मारपीट
25-Oct-2023 3:41 PM
बार वेटर ने की ग्राहक से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अक्टूबर। 
बार में शराब पीने गए शख्स से बार के वेटर ने की मारपीट डीडीनगरडीडी नगर पुलिस ने वेटर के खिलाफ  294, 323 का अपराध दर्ज किया। 
सिमरन सिटी निवासी नंद कुमार सोनी ने डीडी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रविवार की रात 8 बजे चंगोराभाठा चौक स्थित कैरोके बार में शराब पीने गया था। और टेबल पर बैठकर शराब पी रहा था। कुछ देर बाद कैरोके बार का कर्मचारी वहां आकर जल्दी शराब पीकर  वहां से जाने की बात कहने  लगा। जिस पर नंद कुमार सोनी ने पैग पीने के बाद जाने की बात कही। जिस पर बार वेटर भडक़ गया और धक्का मारकर बाहर निकालने गया। जिसका विरोध करने पर बार वेटर ने नंद कुमार सोनी से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी बार कर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। 
 


अन्य पोस्ट