सूरजपुर

नदी में डूबने से अधेड़ महिला की मौत
28-Sep-2023 11:30 PM
नदी में डूबने से अधेड़ महिला की मौत

लखनपुर, 28 सितंबर। थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा पडोपारा के समीप बहने वाली खेखरा नाला में एक अधेड़ महिला के फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम कुमारी सिंह पति शिवप्रसाद सिंह (65 वर्ष)  26 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पुहपुटरा अपने एक रिश्तेदार रामरतन के घर गई थी।  शाम 6 बजे अपने घर  पडोपारा (पुहपुटरा) वापसी के दौरान दरमियान राह के पडऩे वाले नदी में फिसल गई और डूबने से अधेड़ ग्रामीण महिला की मौत हो गई।

27 सितम्बर को करीब 9 बजे सहोदर पड़ो निवासी पडोपारा ने महिला को पानी में डूबे हुए मृत हालात में देखा परिवार वालों को घटना की खबर मोबाइल से दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस लखनपुर को हादसे के बारे में जानकारी दी। पुलिस मौका मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है।


अन्य पोस्ट