सूरजपुर

सुरेश राजभाषा आयोग के सातवें सम्मेलन में हुए शामिल
25-Sep-2023 10:06 PM
सुरेश राजभाषा आयोग के सातवें सम्मेलन में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,25 सितंबर। छत्तीसगढ़  राजभाषा आयोग द्वारा रायपुर स्थित एक निजी होटल में  दो दिवसीय सातवां प्रातीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

शनिवार को मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया व अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सुरेश प्रसाद जायसवाल लखनपुर सरगुजा छठवें सत्र में अतिथि के.रूप में सम्मिलित हुए।

सुरेश जायसवाल हिन्दी और सरगुजिहा में नौ रस में कविता लिखते हैं अभी तक हिन्दी दस और सरगुजिहा के चार संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, पांच संग्रह प्रकाशानाधीन हैं। इनके काव्य संग्रह का विमोचन उप मुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव एवं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत भी कर चुके हैं।

इस दौरान राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी  के द्वारा सुरेश जायसवाल को शाल-पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट  किया गया।


अन्य पोस्ट