सूरजपुर

45 दिनों से नल-जल योजना से नहीं मिल रहा पानी
15-Sep-2023 10:39 PM
45 दिनों से नल-जल योजना से नहीं मिल रहा पानी

पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,15 सितंबर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनकरा के लोगों को बरसात के समय में पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 ग्रामीणों ने बताया कि जल नल जल योजना के तहत क्रेडा विभाग के द्वारा वर्षों पूर्व सौर पैनल पानी टंकी निर्माण कार्य कर पेयजल हेतु सुविधा उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वह अब 45 दिनों से बंद पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी संबंधी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी को दिए जाने के पश्चात आज पर्यंत इसके सुधार कार्य करने हेतु किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकार की समस्या होने से आसपास के ग्रामीण दूसरे मोहल्ले से पेयजल लाने को मजबूर हो रहे हैं।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दूरभाष के माध्यम से इस समस्या के बारे में जानकारी दिए जाने के पश्चात 45 दिन बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत देखने तक नहीं आए।  कर्मचारियों के द्वारा आजकल आजकल कह करके मात्र टालने का कार्य किया जा रहा है तथा सुधार कार्य की ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए क्षेत्र की ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।


अन्य पोस्ट