सूरजपुर

अवैध रूप से गांजा बेचते पकड़ाया
08-Sep-2023 10:20 PM
अवैध रूप से गांजा बेचते पकड़ाया

लखनपुर, 8 सितंबर। लम्बे समय से गांजा बेचने वाला एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजनारायण जायसवाल निवासी जूना लखनपुर अपने घर में ग़ैर क़ानूनी तरीके से गांजा बेच रहा है।  सूचना पर प्रशिक्षु भापुसे चिराग जैन थाना प्रभारी के द्वारा हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर मुखबिर के बताये ठिकाने पर घेराबंदी की।  राजनारायण जायसवाल अपने निवास पर अवैध गांजा सहित मिला।

 संदेही राजनारायण से बरामद गांजे का तौल करने पर वजन 2.411 किलोग्राम मिला।

आरोपी का कृत्य अपराध सदर का पाये जाने से धारा 208 एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ज्ञात हो कि राजनारायण जायसवाल लंबे समय से गांजा मादक पदार्थ कारोबार करने के लिए क्षेत्र में मशहूर रहा है। कई मर्तबा पुलिस कार्रवाई होने के बाद भी अपने आदत से बाज नहीं आया है। रिकार्ड है कि राजनारायण जायसवाल आदतन गांजा मादक पदार्थ का कारोबारी रहा है।


अन्य पोस्ट