सूरजपुर

पुलिसकर्मियों को पिकअप ने की रौंदने की कोशिश, सिपाहीगंभीर
10-Aug-2023 7:54 PM
पुलिसकर्मियों को पिकअप ने की रौंदने की कोशिश, सिपाहीगंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 10 अगस्त।
बुधवार तडक़े संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर जिले के चंदौरा थाने के चार पुलिसकर्मियों को पिकप चालक ने रौंदने की कोशिश की। इस घटना में एक आरक्षक पिकप के नीचे आ गया, जिस पर गाड़ी चढ़ाते हुए वाहन चालक भाग निकला।

चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई राम सिंह को बुधवार भोर में पिकप में एंगल लोड कर चोर चंदौरा की तरफ आने की जानकारी मिली थी। जिस पर एएसआई द्वारा दो प्रधान आरक्षकों व एक आरक्षक को साथ लेकर अम्बिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर घेराबंदी की गई। 

पिकप आता दिखाई देन पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया, जिस पर अन्य पुलिसकर्मी तो मार्ग से हटने के कारण बच गए, परन्तु आरक्षक वाहन की चपेट में आ गया। पिकप चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे आरक्षक के पैर में चोटें आई। 
इस घटना में आरक्षक का पैर टूट गया है, उसे अम्बिकापुर रेफर किया गया है, वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक पर हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट