सूरजपुर

धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस
09-Aug-2023 10:03 PM
धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,9 अगस्त।
मिनी स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर निकली सांस्कृतिक रैली के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए समाज के लोगों ने पूरे नगर में भ्रमण किया। पारंपरिक गढ़ रहे प्रतापपुर व रमकोला के बैगाओं के द्वारा माँ समलाई वह कार्यक्रम स्थल पर धरती माता की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में प्रतापपुर ब्लॉक के हर पंचायत के हजारों लोगों की उपस्थिति रही।  सभी राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों ने सामूहिक करमा नृत्य कर एकता पर जोर दिया।

प्रतापपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल रैली के साथ नारेबाजी करते हुए समाज के लोग बस स्टैंड स्थित मिनी स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचे। इस दौरान आदिवासी संस्कृति की मनमोहक छटां बिखेरते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस दौरान  वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक करमा नृत्य कर एकता पर बल दिया  साथ मिशन स्कूल जगन्नाथपुर के छात्राओं का सामूहिक करमानृत्य मदननगर, जगन्नाथपुर के डोमकच करमा ने समाज के लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम शुरुआत के पहले कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में मां महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह को बनाया गया, जिस पर उन्होंने कार्यक्रम की आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारा समाज काफी आगे निकल रहा है   शिक्षित समाज ही देश को तरक्की की ओर ले जाता है स्वागत भाषण जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने दिया।

उन्होंने कहा कि हम सबको समाज  में शिक्षा और स्वास्थ्य  पर ध्यान देने की आवश्यकता है आज हमारा समाज शिक्षा के वजह से ही आगे बढ़ रहा है हम सब को भी सीख लेने की आवश्यकता है आज हमारे समाज की बेटी देश की राष्ट्रपति के पद पर पहुंच चुकी है लेकिन हम आज भी बिछड़े हुए हैं पिछला पर को दूर करने के लिए मात्र शिक्षा ही एक हथियार है।

इस दौरान  सभी वक्ताओं ने ने विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने की सार्थकता एवं इसे लेकर समाज को जागृत करने की बात कही गई  इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष  मुन्ना सिंह थउला राम आयाम  लालसाय लालू पावले  त्रिभुवन सिंह टेकाम सुरेश केराम   जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वह आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी  जनजातीय गौरव समाज के जिला सचिव वासुदेव माझी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सीईओ पारस पैकरा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय पैकरा ,बीइओ एमएस धुर्वे,चंद्रिका प्रसाद आयम, देवचंदराम पंडो, संतोष मिंज, प्रतिमा सिंह मंजू संतोष मिंज अमरबहादुर आयम, शिवलाल जगते जगढ़ मॉझी, सुमेर सिंह शांडिल्य, रामप्रसाद पोया, ईश्वर नेटी, मोती चंद आयम, डॉ.महन्त लाल सोनमानी, निशा सोनपाकर, डॉ.शिवसंतोष, सहित अन्य ने विचार रखे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी किशोर केरकेटा अपने समस्त स्टाफ के साथ सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट