सूरजपुर

छात्राओं को मिली साइकिल
09-Aug-2023 2:57 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 9 अगस्त।
ब्लॉक मुख्यालय में स्थित शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव व सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वीं की 7 बालिकाओं को मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की छाया चित्र में पूजा-अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज छात्राओं के लिए एक उत्साह का दिन है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत सरकार निशुल्क सायकल का विरतण कर रही है। इस योजना के तहत शिक्षा के प्रति छात्राओं में रुझान बढ़ा है तथा घर से शाला की दूरी भी कम हुई है। साथ ही 10वीं-12वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को उन्होंने पुरस्कृत किया व नवीन वॉटर फिल्टर का उद्घाटन भी उन्होंने किया।

इस कार्यक्रम को जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह, शान्तनु सिंह ने भी सम्बोधित किया व कार्यक्रम का संचालन रज़ाक अंसारी व आभार प्रदर्शन एबीईओ घनश्याम सिंह के द्वारा किया गया।

इस दौरान नूर आलम, प्राचार्य एम आर प्रधान, राम शरण मिश्रा, दिनेश गुप्ता,चन्द्रधर चतुर्वेदी, आशीष चौबे, अजय सिंह, पूनम सिंह, अंजली, शुभांजलि, राम यादव, शैलेश द्विवेदी सहित काफी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट