सूरजपुर

एटक का 80 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 को धरना-प्रदर्शन, आंदोलन
26-Jul-2023 8:47 PM
एटक का 80 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 को धरना-प्रदर्शन, आंदोलन

बिश्रामपुर,26 जुलाई। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) यूनियन के तत्वावधान में  28 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय बिश्रामपुर क्षेत्र के समक्ष अपनी 80 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगा।  आंदोलन में बिश्रामपुर क्षेत्र की सभी खदानों के संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सैकड़ों की संख्या मे महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेंगे।  

आंदोलन की मुख्य मांग में ग्रेच्युटी, फंड सहित अन्य सभी देय राशि का सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जाए। खदानों में कैंटीन रेस्ट शेल्टर, शुद्ध पेयजल एवं महिला पुरूष शौचालय का निर्माण एवं उचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। सभी कर्मचारियों का सीएमपीएफ नॉमिनी फॉर्म जल्द से जल्द भरवाए जाए। खदानों में संडे, पीएच, ओटी एवं सरफेस के नाम पर चल रहे गोरखधंधे को बंद किया जाए। 

कॉलोनी में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की निर्बाध व्यवस्था की जाए। केंद्रीय अस्पताल विश्रामपुर को सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाया जाए ताकि मरीजों का उचित इलाज हो सके। बिश्रामपुर क्षेत्र की कॉलोनी एवं खदानों में चल रहे डिसेंट,रिपेयरिंग एवं एएमसी कार्यों की उचित देखभाल कर आधे अधूरे पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
 क्षेत्र में पुराने स्क्रैप एवं कोयले की सुनियोजित तरीके से हो रही चोरी/डकैती पर रोक लगाई जाए।


अन्य पोस्ट