सूरजपुर

जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, दर्जन भर घायल
14-Jul-2023 8:24 PM
जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे,  दर्जन भर घायल

  आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,14 जुलाई।
सूरजपुर जिला के लटोरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे चले। इस मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं मारपीट में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लगभग आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि बाइक में सवार हो लाठी डंडे से लैस बदमाश पहुंचे थे और एक ग्रामीण परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी थी। घटना से गांव में भय का माहौल बना रहा।

मारपीट को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। घटना की वीडियो के आधार पर और आरोपियों की पहचान की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि चुनावी साल में किसी भी तरह के गुंडागर्दी को कुचलने के लिए पुलिस तैयार है और अपराधियों, गुंडों, बदमाशों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।


अन्य पोस्ट