सूरजपुर

केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान-चंद्रदीप
16-Jun-2023 7:39 PM
केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान-चंद्रदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सूरजपुर,16 जून।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जजावल में एक दिवसीय आमसभा का आयोजन हुआ।
 
प्रथम वक्ता में जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने कहा कि कांग्रेस - भाजपा की नीतियों से आम जनता बहुत परेशान हैं। देश में बढ़ती महंगाई से व्यापारी, किसान, मजदूर, आम नागरिक त्रस्त हैं। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब से गुंडागर्दी, लूट, हत्या, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। 

कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलते ही वादे को भूल गई। कांग्रेस सरकार ने अपने  कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। लाखों युवक- युवती बेरोजगार हैं, सरकार भर्ती विज्ञापन तो निकाल रही है लेकिन पूरी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। 

सम्भागीय अध्यक्ष सुखराज पोया ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी बाहुल आबादी होने के बाद भी आदिवासी समुदाय कॉफी शोषित हैं, प्रदेश सरकार आदिवासियों की आरक्षण कटौती कर आदिवासियों के अधिकारों से छेड़छाड़ कर दी। गोंगपा के सभी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में विधायक बनाकर विधानसभा परिसर भेजना है, तभी प्रदेश की विकास उन्नति होगी। 

इस दौरान संभागीय प्रवक्ता रामसुहग आयम, सम्भागीय सचिव राजकुमार पोया, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, रामविचार, धर्मपाल, जगमोहन टेकाम , ओमप्रकाश, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट