सूरजपुर

बेकाबू हाईवा की चपेट में बैंक मैनेजर की मौत
14-Jun-2023 8:41 PM
बेकाबू हाईवा की चपेट में बैंक मैनेजर की मौत

सुबह की सैर पर निकले थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर, 14 जून।
बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बैंक मैनेजर की अनियंत्रित तेज गति से आ रही रेत लोड हाईवा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मानी के ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर सीताराम केशवनगर के किराए के मकान में रहते थे। वे प्रतिदिन की भांति आज सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी केशव नगर पेट्रोल पंप के पास  सामने की ओर से रेत लोड हाईवा जो बिना नंबर की थी, तेज गति से सडक़ किनारे जाकर बैंक मैनेजर को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मॉर्निंग वॉक पर निकले केशव नगर के जनार्दन प्रसाद जायसवाल ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची वाहन को जब्त कर लिया है। विश्रामपुर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर वाहन मालिक की तलाश में लगी है।


अन्य पोस्ट