सूरजपुर
अंबिकापुर,8 जून। कार्यपालक निदेशक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय बिशुनपुर अंबिकापुर के प्रथम तल में स्थित सभागार में दिनांक 9 जून को प्रात: 10 से 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 से शाम 5:30 बजे तक पावर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए व्यक्तित्व, कार्यक्षमता एवं दक्षता सुधार हेतु ‘सात्विक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
इस प्रशिक्षण के अंतर्गत स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कब्ज, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अम्लपित्त, पेट गैस रोग आदि के मूल कारण, उनके निरोधक उपाय तथा प्रबंधन हेतु आनापान ध्यान अभ्यास, विपश्यना ध्यान, आहार सुधार, प्राकृतिक चिकित्सा तथा आसन प्राणायाम के संबंध में जानकारी का समावेश किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर के प्राकृतिक चिकित्सक, योग प्रशिक्षक एवं छत्तीसगढ़ स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र के आचार्य सीताराम साहू द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीताराम साहू केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड रायपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं तथा निरंतर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
अंबिकापुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ए पी सिंह जी द्वारा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक पावर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यालय के सभागार में सुबह 10 बजे उपस्थित होने की अपील की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है वे स्वयं एवं अपने मातहत कर्मचारियों को उक्त सूचना प्रदान करें।


