सूरजपुर

घटिया सीसी रोड का निर्माण व खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत
06-Jun-2023 8:37 PM
घटिया सीसी रोड का निर्माण व  खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत

प्रतापपुर, 6 जून। प्रतापपुर विकासखंड मुख्यालय से करीब 10  किमी दूर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में ग्राम पंचायत पहिया में  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना  से बनवाई जा रही 300 मीटर सी सी रोड सडक़ में अनियमितता होने का आरोप जनपद सदस्य कांती  नाग ने लगाया है। 

जनपद सदस्य ने बताया कि करीब 14 लाख की लागत निर्माणाधीन इस रोड में मानक की अनदेखी की जा रही है। रोड एक बारिश भी ढंग से नहीं झेल पाएगी। सीसी रोड लोकल नदी नालों से अवैध खनन कर मानक के विपरीत बालू डाला जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।  जनपद सदस्य कांती  नाग ने बताया कि उन्होंने कई बार  ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से अच्छी सडक़ बनवाने के लिए कहा लेकिन एजेंसी ने एक भी नही सुनी। इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर से की गई है  जिस पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात की है। 

वहं  जनपद सदस्य कांति नाग ने ग्राम पंचायत पहिया में ग्रामीणों को खाद्यान्न सही ढंग से नहीं मिलने की भी शिकायत की है। जिस पर खाद्य निरीक्षक से जांच करवाने का आश्वासन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिया।


अन्य पोस्ट