सूरजपुर
भैयाथान, 29 अप्रैल। विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र गंगौटी 2 के शासकीय प्राथमिक शाला डाड़पारा भंवराही में मेला का आयोजन कर अंगना म शिक्षा को पढ़ाई तिहार के रूप में मनाया गया, जहां एक्टिव मदर कम्यूनिटी की महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मराबी, स्त्रोत समन्वयक अजेन्द्रनाथ दुबे एवं जिला नोडल पुनिता साहू, प्रधान पाठक भंवराही के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में एक्टिव मदर कम्युनिटी के माताओं को बच्चों के साथ आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में 5 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चे जो कक्षा पहली में नवप्रवेशी होगें उनके माताओं को सपोर्ट कार्ड देकर बच्चों का भाषा, गणित शिक्षण सहित संतुलन बनाना, वर्गीकरण करना, रंग पहचान व मिलान, शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियाँ कराते हुए स्मार्ट माता का चयन किया गया। सभी माताओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु जानकारी दी गई कि बच्चों को घरेलू सामाग्रियों से सीखाने का प्रयास कर सकतीं हैं साथ ही शाला आने से पूर्व अच्छी आदतों का विकास उनमें करे।
कार्यक्रम का निरीक्षण बीआरसी अजेन्द्र नाथ दूबे, सीएसी सुलेमान अंसारी एवं ईश्वर सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में अभिभावकगण एवं बच्चे शामिल हुए।


