सूरजपुर

बीचबचाव करने पर हत्या, बंदी
23-Apr-2023 12:36 PM
बीचबचाव करने पर हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 22 अप्रैल। वाद विवाद के दौरान बीचबचाव करने पर आवेश में आकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना 17 अप्रैल की रात में आरोपी पूरन सिंह अगरिया एवं बसंत के बीच खाना बनाने की बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था। रामरतन द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर हाथ में रखे फावड़ा से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इलाज के बाद रामरतन की मौत हो गई।

मामले की मर्ग डायरी पुलिस सहायता केंद्र से प्राप्त होने पर जांच विवेचना कर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस आरोपी का पता तलाश कर रही थी।

दौरान जांच विवेचना आरोपी पूरन सिंह अगरिया निवासी केदमा को उसके घर में दबिश देकर पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा आवेश में आकर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया हैं।


अन्य पोस्ट