सूरजपुर

घरेलू विवाद पर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
20-Apr-2023 8:08 PM
घरेलू विवाद पर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर, 20 अप्रैल।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में घरेलू विवाद को लेकर एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी को टांगी से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक ग्राम रामनगर निवासी महेन्द्र सिंह ने थाना विश्रामपुर में सूचना दिया कि गत 19 अप्रैल के रात्रि में वह अपने घर पर था। घर के बगल में नर्सरी में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए वह गया था, आग बुझाने के बाद अपने घर वापस आया तो घर के बाड़ी की तरफ से  चिल्लाने की आवाज सुनाई दिया तो वह दौडक़र वहां गया,जहां पिता घरभरन उसकी मां  प्रेमकुंवर को घरेलू बातों को लेकर टांगी से सिर में मारपीट कर रहा था। 

बेटे के वहां पहुंचने पर उसका पिता भाग निकला। युवक अपनी मां को परिवारजनों की मदद से घर लाया और उसके बाद अस्पताल विश्रामपुर ले गए, जहां डॉक्टर के द्वारा उसकी मां की मृत्यु हो जाना बताया गया। पिता घरभरन के द्वारा मां प्रेमकुंवर को घरेलू विवाद की बात को लेकर टांगी से प्राणघातक हमला कर हत्या करने की सूचना पर  मामला पंजीबद्ध किया गया।

विश्रामपुर की पुलिस टीम ने घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी घरभरन सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि पत्नी द्वारा दिन रात शराब पीते हो, काम धंधा नहीं करते हो कहने पर गुस्सा में टांगी से सिर में प्रहार कर दिया था। आरोपी की निशानदेही पर टांगी  जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट