सूरजपुर

राशन वितरण में मनमानी से ग्रामीण परेशान
11-Apr-2023 7:43 PM
राशन वितरण में मनमानी से ग्रामीण परेशान

जनपद अध्यक्ष ने लगाई खाद्य निरीक्षक को फटकार

प्रतापपुर, 11 अप्रैल। सूरजपुर जिला के  प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धुमाडांड में संचालित सार्वजनिक राशन दुकान के संचालक द्वारा मनमाने ढंग से राशन का वितरण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक हितग्राहियों को मनमाने ढंग से मर्जी के अनुसार राशन वितरण करता है।

शिकायत मिलने पर जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने खाद्य निरीक्षक को फोन लगाकर  राशन वितरण नहीं होने की जानकारी ली  तो खाद्य निरीक्षक ने जानकारी नहीं होने की बात कही। जिस पर अध्यक्ष ने खाद्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई  और तत्काल  राशन वितरण चालू करवाने का निर्देश दिया।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक धुम्माडांड  द्वारा हर माह चावल, मिट्टी, शक्कर का वितरण नहीं किया जाता है। अपने मनमाने ढंग से मर्जी के अनुसार राशन का वितरण करता है। उक्त राशन दुकान अध्यक्ष व विक्रेता द्वारा अन्य समिति के सचिव व सदस्यों को जानकारी नहीं दिया जाता है। इसकी शिकायत  ग्रामीणों द्वारा खाद्य निरीक्षक से दुकान संचालक  तत्काल हटाने व राशन दुकान को निरस्त करने की मांग है।

अपनी शिकायत में लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी चावल, केरोसिन को ब्लेक में बिक्री करने व मृतकों पलायन करने वाले के नाम का राशन उठाने का आरोप लगाया गया है। इस कारण गरीबों को हर महीने समय पर चावल नहीं मिलता है। इसकी शिकायत कई बार  ग्रामीणों द्वारा  खाद्य निरीक्षक को कर चुके हैं। इसके बाद भी आज तक खाद्य निरीक्षक द्वारा  बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि राशन दुकान विक्रेता द्वारा हर महीने मृतकों के नाम का राशन व गांव से गरीब परिवार बाहरी प्रदेशों में कमाने खाने गए हैं। उसका भी राशन एवं केरोसीन को बेच रहा है। हर माह मृतकों के नाम पर राशन उठाकर व केरोसीन का आबंटन लेकर चावल में गड़बड़ी किया जा रहा है। इसके बाद भी खाद्य निरीक्षक द्वारा कोई जांच नहीं किया गया है। मृतकों के नाम पर एवं पलायन करने वाले का चावल गबन करने वाले राशन दुकान के संचालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस संबंध  आज ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष जो उस क्षेत्र के जनपद सदस्य भी हैं फोन कर शिकायत किया कि ग्रामीणों को हमेशा परेशान किया जाता है। जानकारी मिलने पर जनपद अध्यक्ष ने खाद्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल राशन वितरण करने का निर्देश दिया।

वहीं इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण से बात करने पर  उन्होंने कहा कि अगर राशन वितरण नहीं हो रही है तो यह बड़ी गंभीर बात है, जांच कराकर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी एवं खाद्य निरीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट