सूरजपुर

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से काम प्रभावित
29-Mar-2023 4:45 PM
पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से काम प्रभावित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 29 मार्च।
विकासखण्ड भैयाथान के समस्त पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत में चल रही सभी कार्य प्रभावित हो गया हैं। पंचायत सचिवों की मांग है कि 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद शासकीयकरण किया जाए।

पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण पूरी नहीं कि जाती है, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। पंचायत मंत्री ने बजट सत्र में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण किए जाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी इस पर अमल नहीं हुआ। जिससे नाराज पंचायत सचिव 14 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने दुर्गा अष्टमी पर सरकार को सद्बुद्धि देने यज्ञ हवन का आयोजन किया है, जिससे सरकार को सदबुद्धि मिल सके। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि ग्राम में कार्यरत पंचायत सचिवों को बजट सत्र 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री ने आश्वासन दिया था। किन्तु बजट में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में कोई भी पहल नहीं होने से छ.ग.के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती है तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आंनद प्रताप सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, मदनदास कनेडिया, संजय गुप्ता, राधे कृष्ण तिवारी, देवचंद यादव, उमेश्वर पैकरा, सुरेंद्र पैकरा, नजीम अंसारी, सतीशचंद, जुगेश्वर प्रसाद, सीताराम यादव, राधेश्याम कुशवाहा, देवनारायण राजवाड़े, रामसेवक साहू, दिलाराम यादव, सनोहर सिंह सहित काफी संख्या में सचिव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट