सूरजपुर
सूरजपुर के तुषार ने जीते 3.20 लाख
22-Dec-2022 4:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मोहब्बतें के गुरूकुल में नवमीं पढ़ता है तुषार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 22 दिसंबर। क्विज़ शो केबीसी में सूरजपुर के तुषार बरेठ हाट सीट पर पहुंचे। स्वामी नारायण गुरूकुल में नवमीं के छात्र तुषार ने चयन के बाद केबीसी से आए फोन कॉल का किस्सा सुनाया। उस वक्त वह पूजा घर में माला जप रहा था, कॉल आने पर धर्मसंकट में फंस गया था। उसने भगवान से सॉरी बोल कर कॉल रिसीव किया। ये वही गुरूकुल है, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें की शूटिंग हुई थी।
शो में लक्ष्मण मंदिर सिरपुर को लेकर भी प्रश्न पूछा गया था। इसके उत्तर के लिए तुषार ने दो लाइफ लाइन लिया। आडियंस ने सही उत्तर दिया। तुषार ने 11 वें प्रश्न का गलत जवाब देकर बाहर हुआ। उसने 3.20 लाख रुपए जीते।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


