सूरजपुर

कलेक्टर ने छठ घाट का किया निरीक्षण
15-Oct-2022 3:11 PM
कलेक्टर ने छठ घाट का किया निरीक्षण

रामानुजगंज,15 अक्टूबर। नगर में मनने वाले सूर्य उपासना के महापर्व छठ में उमडऩे ने वाले जनसैलाब के मद्देनजर आज कन्हर नदी घाट का निरीक्षण करने कलेक्टर विजय दयाराम मौके पर पहुंचे एवं नदी में लबालब पानी देख चिंता व्यक्त की।
कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यदि नदी का जलस्तर कम नहीं होता है तो राम मंदिर घाट, महामाया मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि व्रती व्रत कर सके।  गौरतलब है कि नगर में छठ घाट की अद्भुत छटा देखने को मिलती है वर्षों से यहां छठ पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है।

छठ पर्व में श्रद्धालुओं का जनसैलाब कन्हर नदी में उमड़ पड़ता है, परंतु नदी का जलस्तर कम नहीं होने की सूचना पर आज कलेक्टर विजय दयाराम के कन्हर घाट पहुंचे जहां उन्होंने पैदल पूरे घाट का निरीक्षण किया एवं एसडीएम गौतम सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पानी लबालब होने पर चिंता व्यक्त की एवं नदी में यही स्थिति रहने पर राम मंदिर घाट महामाया मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एलपी परगनीया, पीडब्ल्यूडी उप अभियंता आरके गुप्ता, विनय पांडे, शैलेश मेहता सहित नगर पंचायत का अमला मौजूद रहा।


अन्य पोस्ट