सूरजपुर

धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
27-Aug-2022 8:06 PM
धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 अगस्त।
स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मानपुर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस कंपनी के प्रबंधक रितेश टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अजय साहू व सुनील यादव के द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस कंपनी के माध्यम से महिलाओं का समूह बनाकर ऋण दिया जाता था, जिसे दोनों कर्मचारियों ने कस्टमर के नाम पर बिना किसी जानकारी के उनके नाम पर लोन लेकर राशि को खुद अपने उपयोग में लाया गया। इन दोनों के द्वारा 38 ग्राहकों का रकम 5,23,914 रूपये निकाल कर धोखाधड़ी किया गया। रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले में आरोपी सुनील यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं अजय साहू फरार था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने पुराने लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकडऩे के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।

एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस आरोपीं की पतासाजी में लगी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अजय साहू को सूरजपुर में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर आरोपी अजय साहू (29 वर्ष) डेराडीह, खरसिया जिला रायगढ़ को पकड़ा।

पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी की घटना को सुनील के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट