सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय के दुर्गा पंडाल में बैठकर पांचवें दिन भी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहा। कर्मचारियों के द्वारा राज्य सरकार की अडिय़ल रवैये को लेकर जमकर मंच से आलोचना की एवं मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
ज्ञात हो कि सरकारी कर्मचारी केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।
अधिकारी-कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों के द्वारा सरकार से अनुरोध किया गया, लेकिन मांगों को अनसुना कर दिया। इनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में 88 विभाग के कर्मचारी अधिकारी आंदोलनरत हैं।
इस दौरान ब्लॉक संयोजक विनोद सिंह पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष लक्ष्मी पैकरा प्रदीप सिंह महमूद हासमी अभिषेक सिंह सांता राजवाड़े प्रदीप गुर्जर मो. साकिर अंसारी निवासचंद कुशवाहा सतीश गुर्जर जितेन्द्र किसपोट्टा लव कुमार सिंह एवं भारी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी आंदोलन मे उपस्थित रहे।


