सूरजपुर

नाला किनारे के दो खंभे गिरे, 3 गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद
21-Aug-2022 6:08 PM
नाला किनारे के दो खंभे गिरे,  3 गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 21 अगस्त।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के पपराखाड़ में मानिक नाला के किनारे निर्माणाधीन पुलिया के समीप लगे 11 केवी का 2 पोल गिर गया है। जिससे तीन पंचायत के तीन मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

मिली जानकारी अनुसार बीती रात्रि से लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ग्राम पंचायत तरका के पपराखांड के समीप मानिक नाला के समीप 11केवी के दो खंभे गिर गए हैं, जिससे तीन ग्राम पंचायत के गोविंदगढ़, सांवारांवा व तरका के तीन मोहल्ले के लगभग 40 से 50 घरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है जिससे अंधेरा छा गया है जिसे बारिश रुकने के बाद ही सुधारा जा सकेगा. वर्तमान में खेत व नाले में पानी भरा हुआ है। हालांकि एहतियातन विद्युत विभाग ने विद्युत प्रवाह रोक दी है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

तरका निवासी जगलाल सिंह बताते हैं कि निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर बने स्टॉप डैम से पानी निकासी हेतु छोड़ा गया स्थान संकरा है जिसके कारण नाला का पानी बगल से बहकर मिट्टी का कटाव कर रहा है जिससे कई खेत खत्म हो गए तथा निर्माणाधीन पुलिया के समय ही 11 केवी खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे सुधार करने हेतु जिला प्रशासन को दो बार आवेदन दिया गया, लेकिन सुधार नहीं हो सका और अब बारिश होने के उपरांत दो खंभे गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है।
 


अन्य पोस्ट