सूरजपुर

पानी टंकी शो पीस बना, भाजयुमो ने दी चक्काजाम की चेतावनी
20-Aug-2022 8:18 PM
पानी टंकी शो पीस बना, भाजयुमो ने दी चक्काजाम की चेतावनी

भैयाथान, 20 अगस्त। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राई के सलेहापारा में बना पानी टंकी शो पीस बनकर ही रह गया है। ग्राम में पानी की समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा है।

उक्त ज्ञापन में कहा है कि आठ वर्ष पहले नल जल योजना के तहत 50 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन आज तक ग्राम में पानी सप्लाई उस टंकी से नहीं किया गया। जिससे लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी और ग्राम पंचायत एक-दूसरे पर दोषारोपण करते आ रहे हैं। वहीं उक्त टंकी निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया है। जिसके कारण टंकी से प्रारंभ में ही पानी का रिसाव चालू हो गया और आज तक यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

टंकी में पानी का रिसाव होने की सूचना के बाद विभाग के द्वारा आनन-फानन में टंकी का मरम्मत कार्य भी कराया गया था। लेकिन ग्राम में पानी सप्लाई आज तक चालू नहीं हो सका है। वहीं नल जल योजना का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

पानी टंकी की क्षमता 50 हजार से अधिक लीटर की है। इस समस्या को लेकर ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्व में विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत की थी, लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक इस समस्या को लेकर कोई सुनवाई नहीं की है। जिसको लेकर गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा है और तीन दिवस के भीतर उक्त पानी टंकी का मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं कि जाती है तो भाजयुमो ने ग्रामवासियों के साथ चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

 


अन्य पोस्ट