सूरजपुर

4 दिन से भटक रही आदिवासी महिला व बच्चों की थाना प्रभारी ने की मदद
08-Jul-2022 8:18 PM
4 दिन से भटक रही आदिवासी महिला व बच्चों की थाना प्रभारी ने की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 8 जुलाई। चार दिन से भूखी-प्यासी भटक रही महिला व उसके बच्चों की थाना प्रभारी ने मदद की। टीआई की दरियादिली की नगर में प्रशंसा हो रही है।

कूड़ाकु जनजाति की महिला व उसके 2 वर्ष एवं 3 वर्ष के दो बच्चे बस स्टैंड में 4 दिन से भूखे प्यासे भटक रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रतापपुर थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की को इस विषय में अवगत कराया कि बरसात के दिन में दो बच्चों के साथ एक महिला दर बदर की ठोकरें खा रही है। सुनते ही थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंची और जानकारी प्राप्त करने लगी।

महिला ने बताया कि घर वाले उसे मारपीट करते हैं, जिसके कारण वह अपने बच्चे को लेकर दर बदर की ठोकरें खा रही हैं। उक्त बातों को सुनते ही थाना प्रभारी ने महिला का सकुशल हाल समाचार लेते हुए खाने के लिए बिस्किट पानी व अन्य सामान दिए। इसके बाद थाना प्रभारी ने स्वयं दोनों बच्चों को उठाकर वाहन में बैठाया और उसे उसके घर तक छोडऩे की बात कही। तत्काल बरसात के दिनों में किसी प्रकार की समस्या न हो, महिला को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। इस दौरान देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक_ा हो गई थी।


अन्य पोस्ट