सूरजपुर
अखण्ड ज्योत भैयाथान पंहुचने पर अग्रवाल समाज ने किया पूजन व आरती
27-Jun-2022 3:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 27 जून। संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में निर्मित माता बनभौरी देवी मंदिर की अखण्ड ज्योत का आगमन रविवार को भैयाथान में हुआ। हरियाणा के हिसार स्थित माता बनभौरी धाम से अखण्ड ज्योत को लगभग 100 लोगों का जत्था माता की अखण्ड ज्योत लेने हरियाणा गया था. यह जत्था इलाहाबाद, दिल्ली होते हुए हिसार पहुंचा था और वहां माता का जगराता व भजन कर हिसार से लखनऊ होते हुए आज भैयाथान पंहुचा जहां भैयाथान में अग्रवाल समाज के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए पूजन व आरती किया गया।इस दौरान काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


