सूरजपुर

अवैध कबाड़ परिवहन करते दो पकड़ाए
31-May-2022 9:40 PM
अवैध कबाड़ परिवहन करते दो पकड़ाए

बिश्रामपुर, 31 मई। अवैध कबाड़ परिवहन करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार लटोरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिना नंबर का एक छोटा हाथी वाहन जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं, अवैध कबाड़ भटगांव की ओर से लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने जंगल में घेराबंदी करते हुए वाहन रुकवाया और वाहन में बैठे गुरदीप गुप्ता (40 वर्ष) तथा संजीत सिंह दोनों निवासी भटगांव से वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में दस्तावेज मांगा किंतु मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

वाहन में लोड लोहे के कबाड़ चोरी का होने का अंदेशा पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट