सूरजपुर

हाथी के हमले से महिला की मौत
31-May-2022 9:35 PM
हाथी के हमले से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 31 मई।
कल शाम प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंघरा सरहरी जंगल में बांकी नदी के पास प्यारे हाथी के हमले से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई।

 सिंघरा निवासी इन्द्रमनिया (50) पति सहोरन सोमवार की शाम अपनी बेटी और अन्य दो महिला सहित जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, तभी शाम 5 बजे इन्द्रमनिया की प्यारे हाथी से सामना हो गया और इन्द्रमनिया को प्यारे हाथी ने पटक कर मार डाला। वहां मौजूद अन्य महिलाएं भाग कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने महिला के शव को गांव में ले आए।

घटना सिंघरा सरहरी जंगल की है, जिसमें पुलिस विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और वन विभाग के द्वारा पच्चीस हजार की तत्काल राशि भी परिजनों को दे दी गई है।

आधा दर्जन से अधिक की हो चुकी है मौत
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सिंघरा में विगत एक दशक में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। चारों तरफ से जंगलों से घिरे होने के कारण यह क्षेत्र हाथियों की पसंदीदा जगह है, यहां जंगल के साथ ग्रामीणों द्वारा गन्ने और अन्य फसलें लगाई जाती हैं, जिसके कारण हाथियों का आना-जाना पूरे साल इस ग्राम में रहता है, जिसके कारण हाथी-मानव द्वंद होते रहते हैं।


अन्य पोस्ट