सूरजपुर

25 टन से अधिक कोयला जब्त, ईंट भट्ठा संचालक पकड़ाया
31-May-2022 9:18 PM
25 टन से अधिक कोयला जब्त, ईंट भट्ठा संचालक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 31 मई।
पुलिस ने मानी चौक स्थित ईंट भट्ठे से 25 टन अवैध कोयला जब्त किया है तथा कोयले को कॉलरी प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने ईंट भट्ठा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रेहर व गायत्री खदान से कोयला चोरी की शिकयतें मिलती रहती हैं। शाम ढलते ही कोयला चोर सक्रिय हो जाते हैं और बोरियों से कोयला भर कर अवैध कोयला को आसपास की र्इंट भट्टों में ओने पौने दाम पर खफा देते हैं। खदान से कोयला चोरी कर ईंट भट्ठा में बेचने की लंबे समय से मिल रही शिकायत पर पुलिस ने मानी स्थित ईंट भट्ठा में दबिश दी और इधर पुलिस को आते देख ईंट भट्ठा के कर्मचारी मालिक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद ईंट भट्ठा संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार कर ईंट भट्ठा में रखे कोयला के संबंध में कागजात की मांग की किंतु र्इंट भट्ठा संचालक कोई बिल या दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस के हाथ एक भी कर्मचारी नहीं लगे तो पुलिस ने ईंट भट्ठा में डंप कर रखे 25 टन से अधिक अवैध कोयला को जब्त कर एसईसीएल के लोडर से कोयला लोडिंग कराकर रेहर खदान के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक यादव के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कारवाई किया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह, तालिब शेख, आरक्षक राम कुमार नायक सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट