सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 मई। नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड के नो वेंडिंग एरिया में दर्जनों गुमटी व ठेले लगाकर लोग व्यवसाय संचालित कर रहे हैं और सब कुछ जानकर भी नगर पंचायत अमला अनजान बना हुआ है। आज इस बात की शिकायत लेकर अय्यप्पा ग्राउंड के चौपाटी के दर्जनों ठेला गुमटी व्यवसायियों ने नगर पंचायत बिश्रामपुर सीएमओ से मुलाकात कर संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्तमान में अय्यप्पा ग्राउंड के चौपाटी स्थित व्यवसाई लाल जी मिश्रा, देवेंद्र कुशवाहा, रवि भगत, अनुभव गुप्ता, रियाज, रोहित, पवन सिंह, अमन राजा, साकिब, रमेश कुमार, कमलेश कुमार, विजय सिंह ने नगर पंचायत के सीएमओ को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि लगभग ढाई वर्ष पूर्व कोरोना के शुरुआती दौर में बस स्टैंड स्थित चौपाटी में ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को बस स्टैंड वाली जगह को नो वेंडिंग जोन बताकर सभी को ठेला गुमटी संचालकों को यहां से नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा हटा दिया गया था, किंतु आज भी उक्त जगह पर काफी संख्या में व्यवसायियों द्वारा ठेला गुमटी लगाए जा रहे हैं और छोटी-बड़ी गाडिय़ां भी खड़ी की जा रही है।
ज्ञापन सौंपने वाले व्यवसायियों के अनुसार नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा पक्षपात रवैया अपनाते हुए अपने चहेतों को ठेला घूमती नो वेंडिंग एरिया में लगाने की मौन सहमति प्रदान कर दी गई है, जबकि दर्जनभर से अधिक व्यवसाई सर से दूर स्थित वीरान जगह पर ठेला घूमती लगाने हेतु विवश हैं। चौपाटी व्यवसायियों ने बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित हो रहे ठेला संचालकों के नाम का भी ज्ञापन में उल्लेख किया है।
हाट बाजार में अवैध कब्जे की शिकायत
नगर पंचायत बिश्रामपुर द्वारा बनाए गए हाट बाजार में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर चार चार दुकान संचालित करने हाट बाजार में थोक का काम करने बाजार पर शिवनंदन पुर के लोगों द्वारा पूरा कब्जा कर अतिक्रमण के आरोप भी लगाए गए हैं।
यहां भी अवैध कब्जा धारियों के नाम ज्ञापन में उल्लेख किया गया है जिसमें शैलेंद्र सिंह महावीर साव की 4 दुकानें, राजनारायण की तीन दुकानें, लल्लू की 3 दुकानें, मोहम्मद असगर की दो दुकानें, मौलवी की दो दुकानें सहित अन्य लोगों द्वारा पूरा हाट बाजार पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, वहीं पूर्व के व्यवसाई दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पहले उन्हें भी बस स्टैंड से हटाकर पक्षपात करते हुए अय्यप्पा ग्राउंड में शिफ्ट किया गया और उन्हें दोबारा वहां से हटाकर रेलवे पटरी के बाजू स्थित सूनसान स्थल पर जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो पूर्णत: गलत है।


