सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 27 मई। बिश्रामपुर थाना प्रभारी ने तहसीलदार के साथ संडे मार्केट के चर्चित कबाड़ी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा एवं शिवनंदनपुर स्थित अलगेसन पिल्ले उर्फ बाबा कबाड़ी के गोदामों में दबिश देते हुए भारी मात्रा में रखे एसईसीएल के उपकरण व अन्य सामग्री से भरे गोदाम को सील कर दिया है।
सूचना पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, तहसीलदार मोहम्मद इसराइल अंसारी, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, रामनिवास तिवारी, आरक्षक अजय प्रताप राव, उमेश राजवाड़े, देवनंदन राजवाड़े की टीम ने कबाड़ी गोदामों में रखे हुए लोहे सहित अन्य कालरी के कलपुर्जों के बारे में जानकारी मांगी तो पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब अथवा कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद दोनों के गोदामों को तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कर सील कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश रावत के मार्गदर्शन में टीम ने संडे मार्केट चर्चित कबाड़ी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा एवं शिवनंदनपुर स्थित उक्त पारा में अलगेसन पीले उर्फ बाबा कबाड़ी के गोदामों में दबिश दी।
दोनों कबाड़ी के गोदामों में भारी मात्रा में एसईसीएल के कलपुर्जे व अन्य कबाड़ मिले। जांच के दौरान दोनों कबाड़ी को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, किंतु दोनों ने कोई भी बिल या सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
जांच के दौरान भारी मात्रा में चोरी की सामग्री मिलने पर गोदामों को सील किया गया है, साथ ही पुलिस ने एसईसीएल के सुरक्षा विभाग को भी तलब किया था, ताकि गोदाम मैं रखें कालरी के सामानों का पता लगाया जा सके।


