सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 मई। विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में दो माह से रेडी टू ईट का पैकेट वितरण नहीं हुआ है। जल्द वितरण की मांग को लेकर जनपद सदस्य सुनील साहू ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट पोषण आहार का पैकेट गर्भवती, शिशुवती माताओं व बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में रेडी टू ईट के क्रियान्वयन का जिम्मा राज्य सरकार ने बीज निगम को बनाया है। लेकिन इसका वितरण बीज निगम के द्वारा अप्रैल-मई बीत जाने के बाद भी आज तक आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण नहीं किया है, वहीं रेडी टू ईट के उत्पादन और वितरण का काम महिला स्वसहायता समूहों से छीनकर राज्य बीज विकास निगम को देने को लेकर जारी विवाद का सीधा असर अब बच्चों और महिलाओं के पोषण पर साफ दिखाई देने लगा है।
रेडी टू ईट के वितरण को लेकर आज जनपद सदस्य सुनील साहू ने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि भैयाथान ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पिछले दो माह से रेडी टू ईट का वितरण नहीं हुआ है, जिसको अविलंब वितरण कराए जाने की मांग उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी से की है।
इस दौरान मनोज गुप्ता, अशोक गोस्वामी, राम भजन गोस्वामी,कुमरेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


