सूरजपुर

देखें VIDEO : आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओले गिरे
04-May-2022 3:42 PM
 देखें VIDEO :  आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओले गिरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  4 मई
। सूरजपुर जिले के भैयाथान में तेज गर्मी की बीच आज दोपहर आंधी-तूफान के बाद घंटे भर झमाझम बारिश हुई व ओले गिरे। कई जगह पेड़ों की डंगाल टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई, जिससे ग्रामीण अंचल में कई जगह बिजली बंद होने की खबर है।

मई की शुरुआत में पारा 44 डिग्री तपती गर्मी के साथ ही आज अंचल भर में दोपहर 1 बजे बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश व ओले गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आंधी-तूफान के कारण कई इलाकों में छत की शीट उडऩे की खबर है, वहीं कई पेड़ के डंगाल टूट गए हैं। दोपहर 3 बजे तक समाचार लिखे जाने तक भैयाथान में बारिश जारी है।


 


अन्य पोस्ट