सूरजपुर

महिला कालरी कर्मी के घर से ढाई लाख के जेवर पार
24-Apr-2022 6:45 PM
महिला कालरी कर्मी के घर से ढाई लाख के जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 24 अप्रैल।
एसईसीएल रेस्क्यू कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर की अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद बिश्रामपुर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार कालरी कर्मी सविता बाई पति राजू राम अपने नाती-पोतों के साथ रहती हैं। कल वह अपने चर्टर में ताला लगा कर बलरामपुर गई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर के सामने का दरवाजा ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने के जेवरात कान की बाली मुहर मंगलसूत्र सहित बर्तन आदि चुरा ले गए।

रविवार की सुबह जब वह घर पहुंची तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और पूरा सामान बिखरा हुआ है। उसने घटना की रिपोर्ट विश्राम को थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


अन्य पोस्ट