सूरजपुर

दहेज प्रताडऩा, आरक्षक पति व ससुरालियों पर जुर्म दर्ज
21-Apr-2022 7:23 PM
दहेज प्रताडऩा, आरक्षक पति व ससुरालियों पर जुर्म दर्ज

बिश्रामपुर, 21 अप्रैल। आरक्षक पति व ससुराल वालों के खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है।

जिले के सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ आरक्षक विनय दान व उसके परिजनों के खिलाफ उसकी पत्नी पुष्पांजलि सिंह ने दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया है। पुष्पांजलि सिंह की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने आरक्षक विनय दान के खिलाफ 498 ए 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

बताया गया है कि दोनों ने पिछले वर्ष प्रेम विवाह किया था, जिसके कुछ माह बाद दोनों में दहेज की बात को लेकर अनबन होने लगी और आज उसकी पत्नी ने आरक्षक पति व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट