सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 20 अप्रैल। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का स्टाल लगाकर इलाज किया गया। मरीजों को दवाई भी दी गई।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पूरे प्रदेश को निरोग बनाने का कार्य किया जा रहा है। शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने सरकार प्रतिबद्ध है। अब सिर्फ राशन कार्ड से ही आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाई जा रही है। हमने पोलियो-खसरा जैसे महामारी से मुक्ति पा ली है, अब कुपोषण से निजात दिलाने हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग मिलकर कुपोषण मुक्ति हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत घर-घर पानी पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जिससे पूरे प्रदेश में लोग स्वस्थ और निरोग रहे।
कार्यक्रम को गौतम कुशवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, शिवबालक यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत व संजय यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार नामदेव खंड कार्यक्रम प्रबंधक ने किया वही डॉ. आर.सी.शुक्ला आयुष चिकित्सा अधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित कई विभाग शामिल रहे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लवकेश गुर्जर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, सरपंच ओडग़ी गौरी सिंह, धर्मसाय पटेल, चन्द्रभान राजवाड़े , लवकेश गुर्जर, हिमेंद्र गुर्जर, दानी प्रसाद पांडेय, विकांत पांडे, रविशंकर गुर्जर, सीईओ ओडग़ी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी सहित कई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


