सूरजपुर

गांजा पौधे के साथ आरोपी गिरफ्तार
18-Apr-2022 8:25 PM
गांजा पौधे के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,18 अप्रैल। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर की बाड़ी में लगे गांजा के 16 पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगर का पवन सिंह अपने घर की बाड़ी में दर्जनों गांजा का पौधा लगाया हुआ है, जो लगभग 7 से 8 फीट तक ऊंचे हैं एवं आरोपी खुद गांजा का सेवन भी करता है, साथ ही यह अन्य जगहों से गांजा लाकर बिक्री का काम भी करता है।

पुलिस ने घर में दबिश देकर बाड़ी में लगे 16 नग गांजा का पौधा जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट