सूरजपुर

लो वोल्टेज, भाजयुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी
13-Apr-2022 9:26 PM
लो वोल्टेज, भाजयुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 13 अप्रैल।
एक तरफ़ जहां गर्मी अपना तेवर दिखा रहा है, वहीं भैयाथान विकासखंड के ग्राम राई (असनापारा) में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामवासियों का जीना दूभर हो गया है। इस समस्या का शीघ्र समाधान करने भाजयुमो ने अफसर को ज्ञापन सौंपा है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

राई निवासी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पेयजल समस्या अभी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है, एक ओर जहां प्रदेश कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ बिजली गुल व लो वोल्टेज की समस्या से जनता का बुरा हाल हो गया है। एक ओर गर्मी में लोग परेशान हैं तो लो वोल्टेज के कारण न पानी पंप चल रहा है, न ही कुलर-पंखा चल रहा है।

इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका। लो वोल्टेज की समस्या के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसे देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप इस समस्या का शीघ्र समाधान करने कहा गया है। सात दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामवासियों के साथ भाजयुमो सडक़ में उतरकर चक्काजाम करेगी।


अन्य पोस्ट