सूरजपुर

बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, चालक की मौत, 9 गंभीर
09-Apr-2022 6:41 PM
बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, चालक की मौत, 9 गंभीर

छत्तीसगढ़ का परिवार देवी दर्शन करने एमपी गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 9 अप्रैल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कनाडी खुर्द के समीप ट्रक ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार शहडोल जिला चिकित्सालय में जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नमुना बकालो से एक परिवार बोलेरो से मैहर माता के दर्शन करने गया था। लौटते समय जयसिंहनगर के कनाडी खुर्द के पास उनकी बोलेरो व ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर मौत हो गई है,  वहीं सवार 9 लोगों को गंभीर चोटें आई है।

सभी घायलों को पुलिस व लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर भेजा गया, जहां से स्थिति गंभीर होने के वजह से सभी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर शहडोल भेजा गया है।
दुर्घटना तेज रफ्तार से चलने की वजह से बताया जा रहा है। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक का सामने का हिस्सा बोलेरो के  ऊपर जा चढ़ा, जिससे बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी व ग्रामीणों की मदद ली गई। करीब घंटे भर से ज्यादा समय बाद उन्हें निकालने में सफलता मिल सकी।

ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर तत्काल 100 नंबर पुलिस दल मौके पर पहुंची। जेसीबी व लोगों की मदद से चालक के फंसे शवों को निकाला गया। मौके पर स्थानीय पुलिस समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट