सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ह्य
भैयाथान, 29 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ।
जिला ब्लड बैंक प्रभारी विद्याभूषण टोपो ने शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक, वजन 45 किलो से अधिक तथा उम्र 60 वर्ष के हो, रक्तदान कर सकते हंै। एक व्यक्ति वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्त का निर्माण किसी यंत्र या मशीन से नहीं किया जा सकता है, रक्त केवल मानव के शरीर में निर्मित होती है। रक्तदान को महादान, जीवनदान कहा गया है। आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खुन देकर उनके जीवन की रक्षा की जा सकती है। स्वैच्छिक रक्तदान करने से अनेक फायदे है, रक्तदान के बाद हमारे शरीर में रक्त निर्माण की गति में तेजी आती है। हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार के कमजोरी नहीं आती।शिविर में 5 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया।
इस दौरान बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह, बीपीएम भूपेंद्र देवांगन, आशीष, अंजली साहू, इंद्रभान सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


