सूरजपुर
बिश्रामपुर,28 फरवरी। अम्बिकापुर से जबलपुर जाने वाली ट्रेन अब 37 दिनों तक नहीं चलेगी। ट्रेन न चलने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेन का परिचालन बंद था, लेकिन कोरोना संक्रमण की धीमी गति के कारण एक बार फिर से 1 अप्रैल से अम्बिकापुर से जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने वाला था। अचानक लिए इस निर्णय के पीछे का कारण रेलवे के अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि अचानक आए एक आदेश के बाद अम्बिकापुर से चलने वाली जबलपुर ट्रेन का परिचालन मंगलवार से अगले एक महिने तक बंद रहेगा।
अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस से सैकड़ों यात्री हर रोज अनूपपुर होते हुए कटनी से जबलपुर का सफर तय करते थे, साथ ही इस ट्रेन से आगे जाने के लिए आम लोगों को कनेक्टिंग भी मिलती थी, जो अब एक महिनेे नहीं मिल पाएगी। इस ट्रेन के रद्द होने की जानकारी आने के बाद से कई टिकट कैंसिल हो रहे हंै। इस ट्रेन के न चलने से आम लोगों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि विवाह समारोह, अवकाश पर आने जाने वाले लोगों सहित परीक्षा देने वाले छात्र भी इसी ट्रेन से सफर करते थे।


